Friday, February 24, 2012

सागर और रेत - भाग एक

डाकिये की ओर से :प्रस्तुत उद्धरण खलील जिब्रान की क्लासिक 'सेंड एंड फोम' के अपरिपक्व हिंदी अनुवाद है:



_________________________________________


तुम अंधे हो, मैं बहरा और गूंगा.
तो चलो, हाथों को छूकर समझें.

_________________________________________


आपकी प्रासंगिकता इस बात से नहीं है कि आप क्या पाते हैं, अपितु इससे है कि आप क्या पाना चाहते हैं.

_________________________________________


तुम मुझे कान दो, मैं तुम्हें आवाज़ दूँगा.

_________________________________________

Jesus the Son of Man (Khalil Gibran)


मेरा कहा, आधे से ज्यादा तो अर्थहीन ही होता है. लेकिन मैं फिर भी वो अर्थहीन कहता हूँ, जिससे कि बाकी का महत्वपूर्ण भी आप तक पहुंचे.

_________________________________________


‘सत्य’ जानने योग्य तो सदैव ही है, किन्तु आवश्यक्तानुसार ही कहे जाने योग्य है.

_________________________________________


मेरी आत्मा की आवाज़ आपके आत्मा के कानों तक कभी नहीं पहुंच सकती, लेकिन फिर भी चलो बातें करें, कि हम तन्हा न महसूस करें.

_________________________________________


जब दो स्त्रियाँ बात करती हैं, वो कुछ नहीं कहतीं.
जब एक स्त्री बोलती है, वो अपना सम्पूर्ण जीवन वर्णित कर चुकती है.

_________________________________________


केवल मूर्ख ही वाचाल से ईर्ष्या रखता है.

_________________________________________


आप ‘वास्तव’ में अपनी आँखें खोल के तो देखो, हर दृश्य में स्वयं को दृश्यमान पाओगे.
और हर आवाज़ में अपनी ही अंतर्ध्वनि सुनोगे, जो अपने कान ‘वास्तव’ में खुले रख के सुनोगे.

_________________________________________


तब जबकि शब्दों की लहरें हमेशा से ही हमारे ऊपर हैं, तो भी हमारे अंतस की गहराई सदा शांत है.

_________________________________________


सत्य की खोज दो के बिना संभव नहीं; एक, जो कहे; दूसरा, जो समझे.

_________________________________________


आओ चलो आइस-पाइस खेलें...
जो तुम मेरे दिल में छुपो तो तुम्हें ढूँढना मुश्किल कहाँ?
जो तुम अपने ही बनाये आवरण में छुप जाओ तो, क्षमा करना किन्तु, कोई
तुम्हें ढूँढना ही क्यूँ चाहेगा?

_________________________________________


जो एक स्त्री को समझ सके, वो जो बुद्धिजीवियों की आलोचना कर सके या सुलझा सके मौन के रहस्य की गुत्थी,
वो,वही इंसान है जो सुबह एक सुन्दर स्वप्न देख के जागे नाश्ते की मेज में बैठने के लिए.

_________________________________________


हमारे विचार किसी विशेष मत,व्यक्ति अथवा संस्था के प्रति झुके हुए और आरक्षित नहीं होने चाहिए. एक छिपकली की पूँछ और एक कवी की कृति, दोनों ही इसी एक जहान के प्रताप की देन हैं.

_________________________________________


उनकी प्रेरणा और कुछ नहीं, दरअसल, हमारे ह्रदय में अपनी कलम डुबाना ही थी.

_________________________________________


कविता कोई विचार नहीं, वो तो एक गीत है जो रिसते घावों से बह निकला, या एक हँसते चेहरे से.

_________________________________________


कविता ‘खुशी’ और ‘दर्द’ का कारोबार है, चुटकी भर शब्दकोष के साथ.

_________________________________________


मैंने एक लेखक मित्र से कहा, ”आपका महत्त्व आपकी मृत्यु तक नहीं पता लगना.”
लेखक बोले,”हाँ मृत्यु सदा से ही राज़ खोलती आई है. और अगर ऐसा हुआ कि आप
को मेरा महत्त्व मेरी मृत्यु के बाद लगा, तो संभवतः मेरे ह्रदय में उससे
कहीं अधिक था, जितना कि मेरी जुबां पर रहा. और मेरी इच्छाओं में उससे
कहीं अधिक था जितना कि मेरे हाथों में.”

_________________________________________


यदि आप, सहरा के एकांत में भी सौंदर्य-गीत गातें हैं तो आपको श्रोता मिल ही जायेगा.

_________________________________________


प्रेरणा हमेशा गायेगी, प्रेरणा व्याख्या नहीं करती.

_________________________________________


आपकी सोच ही आपकी कविता का ‘गतिरोधक’ है.

_________________________________________


एक महान गायक वो है जो हमारा मौन गुनगुना सके.

_________________________________________


आप गीत कैसे गा कैसे सकते हैं, जबकि आपके मुंह में तो गुड़ भरा है.
आप आशीर्वाद के लिए हाथ कैसे उठायेंगे अगर आपकी मुट्ठी में हीरे-जवाहरात हैं?

_________________________________________


हम सौंदर्य की खोज के वास्ते ही जीते हैं. बाकी सब इंतज़ार के ही रूप हैं.

_________________________________________


कई सारी स्त्रियाँ पुरुष का ह्रदय ‘उधार’ लेती हैं, किन्तु कुछ ही ‘अधिकार’ लेती हैं.

_________________________________________


यदि आप ‘इसका’ अधिकार रखते हैं तो दावा क्या करना ?

_________________________________________


जब पुरुष और स्त्री एक दूसरे का हाथ छूते हैं तो वे दोनों ही शाश्वतता का हृदय छूते हैं

_________________________________________


हर पुरुष दो स्त्रियों से प्रेम करता है, एक; जो उसकी कल्पनाओं की कृति है, दूसरी; अभी तक नहीं जन्मी.

_________________________________________


कितनी बार मैंने उन गलतियों का दोष भी अपने सर मढ़ा है जो कि मैंने की ही नहीं,लेकिन जिससे की अगला व्यक्ति मेरी उपस्थिति में, आरामदेह महसूस करे.

_________________________________________


यदि प्रेम चिर-नूतन नहीं तो आदत बन जाता है और अंततः गुलामी.

_________________________________________


प्रेम वो है जो दो के बीच है, न कि एक-दूसरे से.

_________________________________________


प्रेम प्रकाश का वो शब्द है, जो किरण के पन्नों में रोशनी के हाथों से लिखा हुआ है.

_________________________________________


दोस्ती एक मीठा उत्तरदायित्व है न कि अवसर.

_________________________________________


मेरा घर मुझसे कहता है,”मत जाओ, कि यहीं तो तुम्हारा सुनहरा अतीत है.”
और सड़क कहती है,”आ जाओ, कि मैं ही तुम्हारा भविष्य हूँ.”
और मैं, दोनों से ही कहता हूँ,”न तो मेरा कोई माज़ी है, न ही मेरा भविष्य."
यदि मैं यहाँ रुकूं, मेरे रुकने में ही मेरी गति है और यदि मैं वहाँ जाऊं, मेरे चलना ही मेरी जड़ता. केवल प्रेम और मृत्यु ही बदलाव लाते हैं.”
आश्चर्यजनक है कि खुशी की आकांशा ही मेरे दुखों का मूल है.


_________________________________________


यदि आप मित्र को सभी परिस्थितियों में नहीं समझ पाते तो आप कभी उसे नहीं समझ पायेंगे.

_________________________________________


तुम्हारा दिमाग और मेरा ह्रदय तब तक सहमत नहीं होंगे, जब तक कि तुम्हारा दिमाग ‘सांख्यिकी’ में और मेरा ह्रदय ‘धुंध’ में रहना न छोड़ दें.

_________________________________________


हम एक दूसरे को नहीं समझ पाएंगे जब तक कि हम भाषा को सात शब्दों तक सीमित न करे दें.

_________________________________________


जब आप सूरज से मुंह फेर लेते हैं, आप अपनी ही छाया देखते है.

_________________________________________


मेरे ह्रदय का बाँध कैसे खुलेगा, जब तक टूटेगा नहीं ?

_________________________________________


भेडिये ने भेड़ से अनुग्रहपूर्वक कहा,”क्या आप हमारे मेहमान बनकर हमें अनुग्रहित नहीं करना चाहेंगे ?”
भेड़ ने उत्तर दिया,”हम ज़रूर आपके घर आते यदि वो आपका पेट नहीं होता.”

_________________________________________


मैंने देहरी में ही मेहमान को रोककर कहा, ”नहीं जनाब ! मेहरबानी करके आते वक्त अपने पाँव मत धोइए, जब जाइयेगा तब ज़रूर धोइयेगा.”

_________________________________________


आप वाकई बहुत बड़े दानी हैं यदि देते वक्त आप अपना मुंह दूर फेर लेते हैं,जिससे की ग्रहण करने वाले को लज्जा का अनुभव न हो, और हो भी तो आप कम से कम उसे न देख पाएं.

_________________________________________


दुनिया के सबसे धनवान व्यक्ति और सबसे निर्धन के बीच में एक दिन की भूख और एक घंटे की प्यास भर का अंतर है.

_________________________________________


हम हमेशा आने वाले कल से उधार लेकर बीते हुए कल का उधार चुकाते हैं.

_________________________________________


मुझे भी देव और दानव मिलने आते हैं, पर मैं बड़ी आसानी से उनसे छुटकारा पा जाता हूँ.
जब देव आते हैं, मैं एक पुरानी प्रार्थना करने लगता हूँ.
और जब दानव आता है मैं एक पुराना अपराध कर देता हूँ. दोनों ही मुझे छोड़ के चल देते हैं.

_________________________________________


आप वास्तव में एक क्षमा देने वाला कहलाते हैं, यदि, आप क्षमा कर दें उस कातिल को जिसने खून की एक भी बूँद भी नहीं गिराई, आप क्षमा कर दें उस चोर को जिसने कभी चुराया नहीं और क्षमा कर दें उस झूठे को जिसने झूठ नहीं बोला.

_________________________________________


यदि आपका ह्रदय ज्वालामुखी है तो आप कैसे अपेक्षा रखते हैं कि आपके हाथों में एक फूल खिला रहेगा.

_________________________________________


जो आपकी कमीज़ से अपने गंदे हाथ पोछे तो उसे अपनी कमीज़ ले जाने दो,क्यूंकि उसे इसकी दोबारा आवश्यकता हो सकती है, आपको निश्चित ही नहीं.

_________________________________________


जो मुझसे कमतर हैं वही मुझसे घृणा एवं ईर्ष्या करते,
मुझसे कोई भी नफरत अथवा घृणा नहीं करता, मैं किसी से भी बढ़कर नहीं.
जो मुझसे बढ़कर हैं वही मेरा उत्साहवर्धन करते,
मेरा कभी भी उत्साहवर्धन नहीं हुआ, मैं किसी से भी कमतर नहीं.

_________________________________________


हम सभी कैद में हैं, लेकिन हम में से कुछ एक की कोठरियों में खिड़कियाँ हैं.

_________________________________________


यदि कभी हम एक दूसरे के सामने अपने अपराधों को स्वीकार करने लगे, तो हम
एक दूसरे के ऊपर हसेंगे,
कारण : मौलिकता का अभाव.
यदि कभी हम एक दूसरे के सामने अपने गुणों की बातें करने लगे, तो भी हम
एक दूसरे के ऊपर हसेंगे,
कारण : मौलिकता का अभाव.

_________________________________________


‘सरकार’ आपके और मेरे बीच एक संधि है. आप और मैं ज्यादातर गलत होते हैं.

_________________________________________


दूसरे की गलतियों को उकेरना क्या उससे भी ज्यादा बड़ी गलती नहीं कहलाई ?

_________________________________________


यदि ‘कोई दूसरा व्यक्ति’ आप पर हँसता है, तो आप उसपर दया कर सकते हैं.
(किन्तु) यदि आप उस पर हँसते हैं तो आप अपने को कभी क्षमा नहीं करे पाएंगे.
यदि ‘कोई दूसरा व्यक्ति’ आपको क्षति पहुंचाता है , तो आप उसपर दया कर सकते हैं.
(किन्तु) यदि आप उस को क्षति पहुंचाते है आप अपने को कभी क्षमा नहीं करे पाएंगे.
वास्तव में वो ‘कोई दूसरा व्यक्ति’ आपका ही सबसे सम्वेदनशील भाग है,बस शरीर आपसे अलग है.

_________________________________________


ये क़त्ल हो जाने वाले का सम्मान है की वो कातिल नहीं है.

_________________________________________


मानवता की आशा शांत मन में है, वाचाल दिमाग में नहीं.

_________________________________________


एक छात्र और एक लेखक में एक हरा मैदान है, छात्र उसे पार कर जाए तो वो एक बेहतर इंसान हो जाता है, लेखक उसे पार कर जाए पैगम्बर हो जाता है.

_________________________________________


हम अपनी खुशियाँ और क्षोभ का चुनाव उनका अनुभव करने से बहुत पहले करे लेते हैं.

_________________________________________


उदासी दो बगीचों के बीच कि दीवार है.

_________________________________________


यदि आपकी खुशियाँ अथवा आपके क्षोभ बड़े बन जाएँ तो दुनिया छोटी बन जाती है.

_________________________________________


जब आप अपनी ऊँचाई मैं पहुंच जाओ तो इच्छाओं कि इच्छा करो, भूख कि भूख हो और किसी और भी बड़ी प्यास कि प्यास हो.

_________________________________________


यदि मैं, दर्पण, आपके सामने खड़े हो जाऊं, और आप मुझसे कहें कि आप मुझसे प्रेम करते हो, तो आप उस खुद से प्रेम करते हो जिसका अक्स मुझमें है.

_________________________________________


आप उसे भूल सकते हो कि जिसके साथ आप हँसे, किन्तु उसे कैसे भूलोगे जिसके साथ रोये?

_________________________________________


नमक में कोई न कोई तो आश्चर्य जनक बात रही होगी, कोई रहस्य. वो हमारे आंसुओं में भी है और समुद्र में भी.

_________________________________________


अगर आप बादलों कि सवारी करें, आप देशों के बीच कोई सीमा रेखा नहीं पाएंगे, आप खेतों के बीच भी सीमाएं नहीं पाएंगे.
अफ़सोस कि आप बादलों में सवारी नहीं कर सकते .


15 comments:

  1. कितनी बार मैंने उन गलतियों का दोष भी अपने सर मढ़ा है जो कि मैंने की ही नहीं,लेकिन जिससे की अगला व्यक्ति मेरी उपस्थिति में, आरामदेह महसूस करे.
    कितनी बड़ी बात है...

    बहुत सुन्दर अनुवाद हैं... इन्हें आपने अपरिपक्व क्यूँ कहा, पता नहीं!

    ReplyDelete
  2. अनुवाद के अगले भाग की प्रतीक्षा रहेगी!

    ReplyDelete
  3. mai dhanya hua. Life time achievement hai is post ko padhna aur us se v badi bat hai in bato ko aatmsaat krna. I'll try ma best. Thanx a lot for this valuable post

    ReplyDelete
  4. यूँ ही पढ़ते हुए सोच रहा था कि अगर खुदा के रजिस्टर मे उसके चश्मे के नम्बर की गलती से कहीं यदि आपकी और खलील साहब की बर्थ डेट्स ’अदल-बदल’ हो जातीं (बालीवुडिया पिक्चर की तरह) तो इस वक्त अपने खलील साहब पिछली सदी के महान लेखक-चित्रकार-फिलास्फर(डॉट-डॉट) दर्पण साह-ब की क्लासिक किताब ’सागर और रेत’ का अंग्रेजी मे अनुवाद कर के इसी ब्लॉग पर छाप रहे होते...और अपन पढ़ पढ़ के निहाल हो रहे होते..तारीफ़ें भी करे जा रहे होते दर्पण साहब के लेखन और खलील साहब के ट्रांसलेशन की!!..नही?..खैर कोई वक्त था जब ’सैंड एंड फॉम’ हमारे तकिये के तले परमानेंटली विराजता था...और रोज सोने से पहले दो पेज पढ़ कर रात भर उसके अब्स्ट्रैक्ट-स्पीरिचुअलिज्म मे गोता लगाते रहते थे..मगर कोई वक्त ही था ना..सारे के सारे कोट्स हमारे पसंदीदा रहे हैं..और मेरे हिसाब से तो आपने उनका बेहतरीन अनुवाद किया है..!! सो आज शाम को बाजार से बढ़िया वाले लड्डू खरीद कर हमारी ओर से अपनी पीठ ठोंकते हुए खा लेना...(वैसे इसका पार्ट-टू भी आयेगा क्या?..चलो हमें ऐतबार की आदत सही) :)

    ReplyDelete
  5. बहुत सुन्दर अनुवाद ! आभार इस प्रस्तुति के लिए !

    ReplyDelete
  6. रचना का चुनाव अदभुद...और अनुवाद लाजवाब...

    आओ चलो आइस-पाइस खेलें...
    जो तुम मेरे दिल में छुपो तो तुम्हें ढूँढना मुश्किल कहाँ?
    जो तुम अपने ही बनाये आवरण में छुप जाओ तो, क्षमा करना किन्तु, कोई
    तुम्हें ढूँढना ही क्यूँ चाहेगा?

    बहुत बहुत शक्रिया...

    ReplyDelete
  7. बहुत ही अच्‍छी प्रस्‍तुति ।

    ReplyDelete
  8. अजीब बात है किसी ने ओशो की सत्य ओर साहस पढ़ रहा हूँ तो कुछ मिले जुले थोट्स दिमाग में घूम रहे है .

    इसे पढ़कर लगा एक बुद्धिमान मनुष्य सब कुछ पढ़कर भी कभी कभी कुछ बाते उस तरह से नहीं कह सकता जिस तरह से वो महसूस करता है . लेखको को ढूंढ रहा हूँ जिनमे वो साहस है टुकड़े टुकड़े यहाँ वहां मिल रहे है

    ReplyDelete
  9. Bahut hi badhiya.
    Kothrion waali baat achchi lagi.
    Oscar Wilde ne bhi kaha hai "We are all in gutters but some of us are looking at the stars".

    Ashish

    ReplyDelete
  10. Bahut hi badhiya.
    Kothrion waali baat achchi lagi.
    Oscar Wilde ne bhi kaha hai "We are all in gutters but some of us are looking at the stars".

    Ashish

    ReplyDelete
  11. Bhaai saab' ye bahot hi khoobsurat translation hai...

    ReplyDelete

जाती सासें 'बीते' लम्हें
आती सासें 'यादें' बैरंग.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...