Thursday, March 10, 2011

रानीखेत की शाम. (उमर अंसारी )


ये रक्से बादे- बहारी, ये शुगले बाद ओ जाम,
तमाम उम्र न भूलेगी रानीखेत की शाम.
फिजाएं जैसे किसी ख़्वाब-ए-जिंदगानी की,
हवाएं जैसे कि लहरें हो बहते पानी की.

कदम कदम पे ये दरख्तों के कांपते साए,
गुमां हो जिन पे कि गेसू किसी ने लहराए.
हसीं शाखों का ये रंग-ओ-हुस्नो रानाई,
तमाम उम्र सरापा तमाम उम्र अंगडाई.

यह शाम और यह कोहसार चांदनी में नहायें,
खड़ी हो जैसे कोई दिलरुबा नकाब उठाये.
चमन-चमन रविश-रविश गुल के ये हँसी मंज़र,
किसी की आँख के डोरे का हो गुमां जिन पर.

यहीं बहार का ठहरा है काफिला शायद.
यहीं से खुल्द का निकाला है रास्ता शायद.
घटा ने उड़ के जो देखी यह खुशनुमा वादी,
तमाम दौलतें मस्ती यहीं पे बरसा दी.

मुकाबिला करे मय क्या यहाँ के पानी का?
ये मैकदा है किसी कि भरी जवानी का.
हवाएं चलती हैं लेके ज़ुलू में मैखाने,
कहीं पे रख दो तो भर जाएँ दिल के पैमाने.

खिलें जो फूल तो नज़रों का रास्ता रोके,
वह निकहतें कि हर एक राहीगार को टोके.
ये जलते बुझते दिए ये सोते जागते बाम,
तुलु होते हुए हर उफ़क से माहे तमाम.

फसन इसका जुदा है हर इक फ़साने से,
नहीं है इसको लगावट कोई ज़माने से.
यहाँ न चश्मे-शाही, न बागें-शालीमार,
ये वो हसीं है नहीं मुस्तआर जिसका सिंघार.

गराँ है संग, गराँ माया भी इसके कँवल,
है ज़र्रा-ज़र्रा यहाँ आप अपना ताजमहल.
न बम्बई है न कलकत्ता और न यह मद्रास,
मिजाज़ ही नहीं इसका की हो ज़माना शनास.

यह रानीखेत है, दीवाने ख़ास-ओ-आम नहीं,
कुलाह-ओ-कज हो किसी का यह वह मकाम नहीं.
तलाश कब से थी यही वह बस्ती है,
यहाँ हयात भी सस्ती, अज़ल भी सस्ती है.

-उमर अंसारी

3 comments:

  1. है ज़र्रा-ज़र्रा यहाँ आप अपना ताजमहल

    कवि से शत प्रतिशत सहमत हूँ और डाकिये की आभारी इस ख़ूबसूरत रचना को पढ़वाने के लिये...

    यहाँ आ कर बैरंग चिट्ठियों को खंगालो तो हर बार कोई ना कोई ख़ज़ाना हाथ लगता है :)

    ReplyDelete
  2. रानीखेत जाना नही हुअ कभी..मगर इसे पढ़ते हुए जो सूरत आँखों मे बनने लगती हैं..यकीनन वो जग्ह उससे बहुत जुदा नही ही होगी..कभी शहर की आत्मा किसी कबिता मे ढ़ल जाती है..तो उसको देख पाना ज्यादा आसान लगता है..बिना देखे ही..
    यह पंक्ति काफी कुछ बयाँ करती है..
    यहाँ हयात भी सस्ती, अज़ल भी सस्ती है.

    ReplyDelete

जाती सासें 'बीते' लम्हें
आती सासें 'यादें' बैरंग.

Related Posts Plugin for WordPress, Blogger...